राजस्थान में कल आए बीते 17 दिन के सबसे कम केस, मिले 15867 संक्रमित, 159 ने गंवाई जान

By: Ankur Fri, 14 May 2021 10:53:46

राजस्थान में कल आए बीते 17 दिन के सबसे कम केस, मिले 15867 संक्रमित, 159 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं जहां कल बीते 17 दिन के सबसे कम 15867 केस सामने आए जो राहत देने वाले हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को राज्य में 15809 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली गई। लेकिन इसी के साथ ही मौतों का आंकड़ा चिंता बना हुआ हैं। कल 159 ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.21 लाख के पार हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक पूरे प्रदेश में 6317 लोगों की जान चली गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या अब 2 लाख 11 हजार 889 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा 51 हजार 210 एक्टिव केस अकेले जयपुर जिले में है, जो राज्य के कुल एक्टिव केसों का 24 फीसदी है। राज्य में आज संक्रमण दर भी कल के मुकाबले ज्यादा रही। आज राज्य में 72,470 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 15867 पॉजिटिव निकले, जिसके चलते संक्रमण की दर 21.89 फीसदी दर्ज हुई।

राज्य में अभी भी हालात ठीक नहीं है। अस्पतालों में बेड्स और आवश्यक दवाइयों की कमी के चलते लोग परेशान है। राज्य में मई के शुरुआती 13 दिन की स्थिति देखे तो प्रदेश में 2.23 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले है, जबकि 2078 लोगों की जान चली गई। राज्य में जिलेवार स्थिति देखे तो आज राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित केस फिर बढ़ गए और 4099 नए पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 47 मरीजों की जान चली गई। मुख्यमंत्री के गृह जिला जोधपुर में रिकवरी को लेकर अच्छी खबर है। यहां रिकवरी तेजी से होने के कारण पिछले 3 दिन के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या 25,004 से घटकर 23,831 पर पहुंच गई। झीलों की नगरी उदयपुर में रिकवरी के गिरते ग्राफ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 3 दिन में केवल 232 मरीज ही रिकवर हुए है, जो काफी चिंताजनक है।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.43 लाख नए कोरोना केस, 4000 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 3 लाख 43 हजार 144 रहा जबकि 3 लाख 44 हजार 776 ठीक हो गए और 4000 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9 मई को 37.41 लाख थी, जो अब घटकर 37 लाख हो गई है। गुरुवार को इसमें 5,753 की कमी आई। देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

ये भी पढ़े :

# 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमने वाली कोरोना पीड़ित लड़की हार गई जिंदगी की जंग...

# उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप

# Corona India Update: देश में 24 घंटे में 3.43 लाख नए कोरोना केस, 4000 मौतें

# दिसंबर तक सबको लग जाएगी वैक्सीन, सरकार ने तैयार किया 216 करोड़ डोज का पूरा रोडमैप

# उदयपुर: कोरोना मरीज का शव पैक करने के लिए अस्पताल स्टाफ ने मांगी रिश्वत, परिजनों ने उठाया ये कदम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com